Current-affairs-in-hindi-april-2021 /करंट अफेयर्स अप्रैल 2021 हिंदी में


Current-affairs-in-hindi-april-2021
Current-affairs-in-hindi-april-2021 /करंट अफेयर्स अप्रैल 2021 हिंदी में

Current-affairs-in-hindi-april-2021 / करंट अफेयर्स अप्रैल 2021 हिंदी में

Current-affairs-in-hindi-april-2021 Current affairs आज लगभग सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में जैसे Railway/ssc/bank/pcs इत्यादि में प्रश्न पूछे जाते है |

current affairs जो देश विदेश में घटित सभी घटनाओं पर प्रश्न पूछे जाते है ,जिनकी तैयारी करना अतिआवश्यक है| generalknowledgeweek.blogspot.com पर आपको daily,weekly,monthly current अफेयर्स के प्रश्न मिल जाते है साथ ही general knowledge के भी प्रश्न जिसमे (भूगोल,इतिहास,विज्ञान,राजनीती विज्ञान इत्यादि) से सम्बंधित प्रश्न और इन सभी का नि: शुल्क online test / ऑनलाइन टेस्ट भी मिलता है|

हम चाहते है आप अपनी आने वाली परीक्षाओं के लिए और अधिक आत्मविश्वास और उर्जा से तैयारी कर सको|

इस विश्वास को बनाये रखने के लिए हम आपके लिए एक ही जगह सभी महत्वपूर्ण प्रश्न देते है ताकि आपके समय की बचत हो आप बिना समय व्यर्थ किये एक ही जगह से अपनी तैयारी कार सको|

आने वाली परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए आप को अग्रिम शुभकामनायें |

Current-affairs-in-hindi-april-2021 /करंट अफेयर्स अप्रैल 2021 हिंदी में

प्रश्न.1  हाल ही में विश्व स्थर पर अंतराष्ट्रिय नृत्य दिवस कब मनाया है ?

(a) 28 अप्रैल

(b) 29 अप्रैल

(c) 27 अप्रैल

(d) 30 अप्रैल

प्रश्न.2  टाइम मेगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कम्पनियों की लिस्ट में किस भारतीय कंपनी ने जगह बनाई है ?

(a) TCS

(b) JIO

(c) VIPRO

(d) इनमें कोई नहीं

प्रश्न.3  "ऑक्सीजन ऑन व्हीलस" पहल शुरू कहाँ हुई ?

(a) उत्तरप्रदेश

(b) महाराष्ट्र

(c) हरियाणा

(d) गुजरात  

प्रश्न.4  किस देश ने भारत को 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का दान दिया है ?

(a) कनाडा

(b) इग्लेंड

(c) न्यूजीलैंड

(d) अमेरिका   

प्रश्न.5  BRO में कमांडिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन है ?

(a) वैशाली एस हिवासे

(b) सुधा मितल

(c) समिष्ठा बनर्जी

(d) इनमें कोई नहीं 

प्रश्न.6  किस देश ने रोबोट प्रोटोटाइप " NEO-01 " क्लियर स्पेस डेब्रिस लाँच किया है ?

(a) आस्ट्रेलिया

(b) चीन

(c) अमेरिका

(d) इनमे कोई नहीं 

प्रश्न.7  वाइल्ड इनोवेटर अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?

(a) झुम्पा लाहिड़ी

(b) कृति करंत

(c) यशस्विनी चंद्रा

(d) इनमे कोई नहीं 

प्रश्न.8  निम्न में से किसने भारत में अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक "कोविड अस्पताल निर्देशिका " शुरू की है ?

(a) ट्रकॉलर

(b) ट्विटर

(c) ओयो

(d) उबर

Current-affairs-in-hindi-april-2021 /करंट अफेयर्स अप्रैल 2021 हिंदी में

प्रश्न.9  किस बैंक ने अपने "मर्चेंट स्टैक " के लॉन्च की घोषणा की है ?

(a) HDFC बैंक

(b) BOB बैंक

(c) ICICI बैंक

(d) SBI बैंक

प्रश्न.10  निम्न में से किसे नए " वित सचिव " के रूप में नामित किया गया है ?

(a) अरुण रस्ते

(b) टी वी सोमनाथन

(c) समर बजाज 

(d) इनमे कोई नहीं

प्रश्न.11 " भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ( BEML )" के नए अध्यक्ष और प्रबंध नेदेशक कौन बने है ?

(a) वी मुरलीधर

(b) अशोक गुप्ता

(c) सिद्धांत शुक्ला

(d) अमित बनर्जी  

प्रश्न.12  मोटरमार्गो पर कानूनी रूप से " स्वचालित ( सेल्फ- ड्राइविंग ) कारों " के उपयोग को मंजूरी देने वाला विश्व का पहला देश कौनसा बन गया है ?

(a) अमेरिका

(b) यूनाइटेड किंगडम

(c) चीन

(d) रूस   

प्रश्न.13  "नुवान जोयसा" पर मैच फिक्सिंग के मामले पर 6 साल का प्रतिबंध लगा है ,ये किस देश के है ?

(a) श्रीलंका

(b) इंडोनेशिया

(c) पाकिस्तान

(d) न्यूजीलैंड

Current-affairs-in-hindi-april-2021 /करंट अफेयर्स अप्रैल 2021 हिंदी में

प्रश्न.14  आयुष मंत्रालय के तहत मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम दे रहा है ,ये संस्थान कहाँ पर है ?

(a) कोलकाता

(b) चेन्नई

(c) पुणे

(d) नई दिल्ली

प्रश्न.15  अंतराष्ट्रिय चेरिनोबिल आपदा स्मरण दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 19 अप्रैल

(b) 17 अप्रैल

(c) 18 अप्रैल

(d) 26 अप्रैल 

प्रश्न.16  एशयाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप कहा आयोजित की जाएगी ?

(a) देहरादून

(b) दुबई

(c) दिल्ली

(d) ढाका

प्रश्न.17  IPL में 50 अर्द्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बन गए है ?

(a) डेविड वार्नर

(b) विराट कोहली

(c) भुवनेश्वर कुमार

(d) पेट कमिंस

Current-affairs-in-hindi-april-2021 /करंट अफेयर्स अप्रैल 2021 हिंदी में

उत्तर-

1.B   2.B    3.C   4.A   5.A  6.B  7.B   8.A   9.C  10.B    11.D   12.B    13.A   14.D    15.D    16.B   17.A 

Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स हिंदी  और अधिक प्रश्न पढने के लिए यहाँ click करे |

भूगोल के और प्रश्न पढने के लिए यहाँ click करे |
भूगोल ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए यहाँ click करे
Geography Online Test Click Here
Current Affairs Question Click here
करंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट Click here
Current Affairs Online Test Click Here