Best 25 Question Current Affairs 1 May 2021 in hindi - बेस्ट 25 प्रश्न करंट अफेयर 1 मई 2021 हिंदी में
Best 25 Question Current Affairs 1 May 2021 in hindi - बेस्ट 25 प्रश्न करंट अफेयर 1 मई 2021 हिंदी में
Best 25 question Current Affairs 1 May 2021 in hindi में आपको मिल रहे है जो 01/मई/2021 के लगभग सभी महत्वपूर्ण प्रश्न आपको एक ही जगह मिल जायेंगे आपको अलग-अलग websites पर you tube channels पर अपना समय व्यर्थ नहीं करना पड़ेगा | आप सभी समय के लिए समय अमूल्य है ," जो समय का सदुपयोग करता है वही विजेता बनता है " |
देश,विदेश से जुड़े सभी हाल ही की घटनाएँ जिनसें जितने भी प्रश्न बनते थे,वे सभी प्रश्न आप के लिए यहाँ लाने का भरपूर प्रयास हमने किया है | करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न सभी प्रकार की परीक्षाओं में पूछे जाते है |
करंट अफेयर्स से जुड़े सभी प्रश्नों को हम आपके लिए साप्ताहिक,दैनिक प्रकार से लाते है साथ ही आपको सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न भी यहाँ मिलते है ,जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी एक जगह आसानी से कर पाओ |
हर रोज करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पाने क लिए हमसे जुड़े रहे generalknowledgeweek.blogspot.com .
नोट -: सभी प्रश्नों के उत्तर प्रश्नों के अंत में दिए गए है ताकि आप प्रश्न पढ़ कार जवाब आसानी से दे पाओ सेल्फ टेस्ट भी हो जाये |
Best 25 question Current Affairs 1 May 2021 in hindi - बेस्ट 25 प्रश्न करंट अफेयर 1 मई 2021 हिंदी में
प्रश्न.1 किस देश में " दुनिया सा सबसे लम्बा पैदल यात्री" पुल खोला गया है ?
(a) जापान
(b) रूस
(c) चीन
(d) पुर्तगाल
प्रश्न.2 किस राज्य के "विलाचेरी में बने प्रसिद्ध मिट्टी के खिलौनों " के लिए भौगोलिक संकेत (GI टैग ) प्रदान किया है?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) बिहार
(d) आंध्रप्रदेश
प्रश्न.3 भारतीय सिनेमा के पितामह "दादा साहेब फाल्के " की जयंती कब मनाई गई ?
(a) 1 मई
(b) 29 अप्रैल
(c) 30 अप्रैल
(d) 28 अप्रैल
प्रश्न.4 "BRO" की पहली महिला कमांडिंग अधिकारी कौन है ?
(a) भव्या देशमुख
(b) सुनीता विलियम्स
(c) स्वाति पांडे
(d) वैशाली हिवासे
प्रश्न.5 आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया गया ?
(a) 30 अप्रैल
(b) 26 अप्रैल
(c) 28 अप्रैल
(d) 27 अप्रैल
प्रश्न.6 जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए किस देश ने " हरित पहल "शुरू की है ?
(a) जापान
(b) सऊदी अरब
(c) इंडोनेशिया
(d) अमेरिका
प्रश्न.7 निम्न में से किस देश द्वारा चीन पर से आत्मनिर्भरता घटाने के लिए जापान एवं ऑस्ट्रेलिया के साथ " SCRI " पहल शुरू की ?
(a) म्बांमार
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) रूस
प्रश्न.8 किस राज्य सरकार ने कोविड आपातकालीन ऋण योजना शुरू की है ?
(a) उतर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्रप्रदेश
Best 25 question Current Affairs 1 May 2021 in hindi - बेस्ट 25 प्रश्न करंट अफेयर 1 मई 2021 हिंदी में
प्रश्न.9 "सोली सोराबजी " जिनका हाल ही में निधन हुआ वे कौन कौन थे ?
(a) पत्रकार
(b) गायक
(c) अटोर्नी जर्नल
(d) इनमे कोई नहीं
प्रश्न.10 किस देश द्वारा 2049 तक कोयला उत्पादन को बंद करने का निर्णय लिया है ?
(a) पोलैंड
(b) फिलीपिंस
(c) थाईलैंड
(d) फ्रांस
प्रश्न.11 एस्ट्रोनॉट पायलट " माइकल कोलिन्स जिनका हाल ही में निधन हो गया वे कौनसे देश के थे ?
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन
प्रश्न.12 किस राज्य सरकार ने बालगृह में आने वाले सभी अनाथ बच्चों के उत्थान के लिए "हरिहर नीति " को मंजूरी दी है ?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
प्रश्न.13 किस बैंक द्वारा " स्माल फाइनेंस बैंक " के रूप में हाल ही परिचालन शुरू किया है ?
(a) सारस्वत लघु वित बैंक
(b) जनता लघु वित बैंक
(c) शिवालिक लघु वित बैंक
(d) एयरटेल पेमेंट बैंक
प्रश्न.14 किस देश के पूर्व क्रिकेटर पैट कमिंस ने PM केयर्स फण्ड में 50 हजार डॉलर दान किये है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लेंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) साउथ अफ्रीका
प्रश्न.15 USA की राष्ट्रिय क्रिकेट टीम ला मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) जे अरुणकुमार
(b) कपिल देव
(c) बी बी एस लक्ष्मण
(d) इनमे कोई नहीं
Best 25 question Current Affairs 1 May 2021 in hindi - बेस्ट 25 प्रश्न करंट अफेयर 1 मई 2021 हिंदी में
प्रश्न.16 किस राज्य सरकार द्वारा " जीवन अमृत योजना " शुरू की गई है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उतराखंड
(c) मध्यप्रदेश
(d) आंध्रप्रदेश
प्रश्न.17 किस राज्य सरकार ने "उम्बारे आंगनवाडी " नामक अनूठी पहल शुरू की ?
(a) मणिपुर
(b) गुजरात
(c) असम
(d) उतरप्रदेश
प्रश्न.18 किस राज्य सरकार द्वारा " नेबरहुड क्लाससेज " शुरू करने की घोषणा की है ?
(a) हरियाणा
(b) महाराष्ट्र
(c) त्रिपुरा
(d) आंध्रप्रदेश
प्रश्न.19 वैज्ञानिको ने आर्कटिक के ऊपर कितने लाख वर्ग किमी की परिधि का ओजोन छिद्र बंद होने की घोषणा की है ?
(a) 5
(b) 10
(c) 8
(d) 3
प्रश्न.20 पंजाब सरकार ने " आशीर्वाद योजना " के तहत राशी को बढाकर कितना कार दिया है ?
(a) 51000
(b) 11000
(c) 15000
(d) 21000
प्रश्न.21 हाल ही में NATO ने " डिफेंडर -यूरोप -21 " अभ्यास कहाँ शुरू किया है ?
(a) अल्बानिया
(b) गाम्बिया
(c) दुबई
(d) सऊदी अरब
Best 25 question Current Affairs 1 May 2021 in hindi - बेस्ट 25 प्रश्न करंट अफेयर 1 मई 2021 हिंदी में
प्रश्न.22 विश्व का सबसे शक्तिशाली मौसम जलवायु पूर्वानुमान सुपर कंप्यूटर किस देश में बनाया जायेगा ?
(a) USA
(b) UK
(c) Japan
(d) Indonesia
प्रश्न.23 " A Book Trai OF The Tiger : Uddhav Balasahab Tackeray : A Journey " के लेखक कौन है ?
(a) अमिताब घोष
(b) झुम्पा लाहिड़ी
(c) राधेश्याम जाधव
(d) आकाश रानीसन
प्रश्न.24 " माइकल कोलिन्स " जिनका हाल ही में निधन हो गया, वे कौनसे क्षेत्र से जुड़े थे ?
(a) बास्केटबाल
(b) राजनीती
(c) अन्तरिक्ष विज्ञान
(d) पत्रकारिता
प्रश्न.25 किस लेखक ने "Whereabouts " नाम से apna नया उपन्यास लाँच किया है ?
(a) इंद्रा नूयी
(b) आकाश रानीसन
(c) jk रूलिंग
(d) झुम्पा लाहिड़ी
Best 25 question Current Affairs 1 May 2021 in hindi - बेस्ट 25 प्रश्न करंट अफेयर 1 मई 2021 हिंदी में
उत्तर-
1.D 2.B 3.C 4.D 5.A 6.B 7.B 8.B 9.C 10.A 11.A 12.A 13.C 14.A 15.A 16.C 17.B
18.C 19.B 20.A 21.A 22.B 23.C 24.C 25.C
भूगोल के और प्रश्न पढने के लिए यहाँ click करे | भूगोल ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए यहाँ click करे Current Affairs Online Test Click Here
0 टिप्पणियाँ