6 may 2021 current affairs daily - 6 मई 2021 करंट अफेयर्स डेली
![]() |
| 6 मई 2021 करंट अफेयर्स डेली |
6 may 2021 current affairs daily - 6 मई 2021 करंट अफेयर्स डेली
6 मई 2021 current affairs रोज आप के लिए खेल,राजनीती,देश-विदेश से जुड़े नए प्रश्न लाते रहेंगे | जरुरत है तो बस मेहनत की जो आप कार रहे हो | आपकी यह मेहनत रंग जरुर लाएगी बस थकना नहीं है ,हताश नहीं होना है ,हम सभी जानते है सरकारी नौकरी लाखो युवाओ का सपना है वक़्त के साथ सभी को अपना हक मिल ही जायेगा | बस खुद पर विश्वास रख कर चलते चलना है |
करंट अफेयर्स के प्रश्न जरुरी होते है क्यौकि लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में आखरी 6 month करंट affairs से जुड़े प्रश्न आते ही है ,आपको इन्हें भी याद रखना है और लगातार अपनी मेहनत करनी है |
आप बहुत जल्द सफल होंगे हमें पूरा विश्वास है |
" वो मंजिल ही क्या जो आसानी से मिल जाये ,वो सफ़र ही क्या जो आसानी से कट जाये |
लड़ना पड़ता है खुद से हर रोज ,वो सपने ही क्या जो आसानी से पुरे हो जाये "
6 may 2021 current affairs daily - 6 मई 2021 करंट अफेयर्स डेली
नोट :- सभी प्रश्नों के उतर अंत में दिए गए है |
प्रश्न.1 "विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस" हाल ही में कब मनाया गया है?
(a) 1 मई
(b) 4 मई
(c) 3 मई
(d) 2 मई
प्रश्न.2 IOC के "बिलीव in स्पोर्ट्स " अभियान के लिए एथलीट राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) हिमा दास
(b) पीवी सिंधु
(c) साइना मिर्जा
(d) साइना नेहवाल
प्रश्न.3 जुलाई 2021 तक हाल ही में किसने अंतराष्ट्रीय स्तर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर लाँच करने की योजना बनायी है ?
(a) उबर
(b) पेटीम
(c) ओला
(d) अमेजन
प्रश्न.4 किस शहर के " मैडम तुसाद म्यूजियम " में कमला हैरिस की मोम की प्रतिमा रखी जा रही है ?
(a) सैन फ्रांसिसको
(b) वाशिंगटन
(c) न्यूयार्क
(d) लंदन
प्रश्न.5 किस देश में "एशियन बॉक्सिंग चैम्पियशिप 2021"हाल ही आयोजित की जा रही है ?
(a) UAE
(b) जापान
(c) भारत
(d) सऊदी अरब
प्रश्न.6 "पुर्तगाली ग्रेंड प्रिक्स " का किताब किसने जीता है ?
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) वाल्टेरी बोटास
(c) मैक्स वर्स्टप्पन
(d) इनमे कोई नहीं
6 may 2021 current affairs daily - 6 मई 2021 करंट अफेयर्स डेली
प्रश्न.7 बजाज ऑटो के हाल ही में चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) नीरज बजाज
(b) राहुल बजाज
(c) संजीव बजाज
(d) रोहन बजाज
प्रश्न.8 "लेबनान देश" की कौनसी नदी पर प्रदूषण के कारण 40 टन मछलियों की मौत दर्ज की गई है ?
(a) लितानी नदी
(b) लेबनान नदी
(c) नील नदी
(d) रेडची नदी
प्रश्न.9 कौनसे शहर में रूस द्वारा निर्मित स्पुतनिक -वी टिके की पहली खेप एक विशेष उडान से 1 मई 2021 को पहूँची है ?
(a) दिल्ली
(b) पुणे
(c) अमृतसर
(d) हैदराबाद
प्रश्न.10 भारत के पहले सौर अंतरिक्ष मिशन से प्राप्त होने वाले आंकड़ो को सुलभ बनाने हेतु "कम्युनिस्ट सर्विस सेंटर" की स्थापना कहाँ की गई ?
(a) उतरप्रदेश
(b) उतराखंड
(c) ओडिशा
(d) राजस्थान
प्रश्न.11 "पुर्तगाली ग्रेंड प्रिक्स F1 रेस" हाल ही में किसने जीती है ?
(a) वोल्टेरी बोटास
(b) लुईस हेमिल्टन
(c) मैक्स वस्टप्पन
(d) इनमे कोई नहीं
प्रश्न.12 "पोर्शे टेनिस ग्रांड प्रिक्स 2021" का किताब हाल ही में किसने जीता है ?
(a) सानिया मिर्जा
(b) सानिया नेहवाल
(c) एशले बाटी
(d) नाओमी ओसाका
6 may 2021 current affairs daily - 6 मई 2021 करंट अफेयर्स डेली
प्रश्न.13 हाल ही में कौनसी कंपनी द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज बनाया गया है,जिसका नाम रॉक है ?
(a) HAL
(b) Boeing
(c) Airbus
(d) Stratolanche
प्रश्न.14 "वारसा मम्मी प्रोजेक्ट" में पहली बार किस प्रकार की मम्मी को खोजा गया है ?
(a) New Born Mummy
(b) Amputee Mummy
(c) Pregnant Mummy
(d) Transgender Mummy
प्रश्न.15 एम वेंकैया नायडू ने किसे 29 वें युद्धवीर मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया है ?
(a) डॉ इविता फर्नाडिज
(b) अखिलेश यादव
(c) नरेंद्र मोदी
(d) डॉ सुहेल गोस्वामी
प्रश्न.16 " वैश्विक वन लक्ष्य रिपोर्ट 2021" किसके द्वारा जारी की गई है ?
(a) WHO
(b) WEF
(c) UNO
(d) UNESCO
प्रश्न.17 हाल ही में श्रीलंका के किस पूर्व क्रिकेट कप्तान और आलराउंडर ने सन्यास की घोषणा की है ?
(a) थिसारा परेरा
(b) कुमार संगकारा
(c) महेला जयवर्धने
(d) तिलकरत्ने दिलशान
प्रश्न.18 रोहित सरदाना जिनका हाल ही में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया वो कौन थे?
(a) निदेशक
(b) संगीतकार
(c) राजनेता
(d) पत्रकार
प्रश्न.19 विश्व अस्थमा दिवस कब मनाया गया है ?
(a) 5 मई
(b) 1 मई
(c) 4 मई
(d) 2 मई
( मई के पहले मंगलवार को मनाया जाता है )
6 may 2021 current affairs daily - 6 मई 2021 करंट अफेयर्स डेली
प्रश्न.20 भारतीय सेना द्वारा अपना पहला हरित सौर उर्जा सयंत्र कहाँ स्थापित किया है ?
(a) सिक्किम
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न.21 भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में किस बैंक पर तीन करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है ?
(a) HDFC बैंक
(b) AXIS बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) YASH बैंक
प्रश्न.22 किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) केरल
(d) गुजरात
प्रश्न.23 किस राज्य की पहली महिला IAS अधिकारी पारुल देवी दास का हाल ही में निधन हो गया है ?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) असम
(d) केरल
प्रश्न.24 भारत की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी हाल ही में कौन बनी है ?
(a) Wipro
(b) HCL
(c) TCS
(d) INFOSIS
प्रश्न.25 "कोटक महिंद्रा बैंक लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी लिमिटेड" के हाल ही में किसे MD के रूप में नियुक्त किया है ?
(a) अरुण रस्ते
(b) अभिषेक चौधरी
(c) महेश बालासुब्रमन्यम
(d) जी मुरलीधर
प्रश्न.26 हाल ही चर्चा का विषय बनी "माउ डॉलफिन" प्रजाति किस देश में पाई जाती है ?
(a) न्यूजीलैंड
(b) नीदरलैंड
(c) इंग्लैंड
(d) आस्ट्रेलिया
6 may 2021 current affairs daily - 6 मई 2021 करंट अफेयर्स डेली
प्रश्न.27 कौनसे संवेधानिक अनुच्छेद से बिना विधानसभा सदस्यता के भी मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया जा सकता है ?
(a) 164 (3)
(b) 151 (1)
(c) 164 (4)
(d) 151 (2)
प्रश्न.28 किस देश द्वारा हाल ही में इबोला के बारहवे प्रकोप के अंत की घोषणा की है ?
(a) नाइजीरिया
(b) कांगो गणराज्य
(c) केन्या
(d) लोकतान्त्रिक कांगो
प्रश्न.29 "G-7 विदेश मंत्रियो की बैठक " की मेजबानी 2021 में किस देश द्वारा की जाएगी ?
(a) ब्रिटेन
(b) जापान
(c) इटली
(d) अमेरिका
प्रश्न.30 47 वे G-7 शिखर सम्मलेन 2021 कहाँ आयोजित किया जायेगा ?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) सऊदी अरब
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस
प्रश्न.31 किस भारतीय नियामक संस्था को "नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग द फाईनेशियल सिस्टम" में शामिल किया गया है ?
(a) सेबी
(b) आर.बी,आई
(c) नाबार्ड
(d) ट्राई
प्रश्न.32 अंतराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस कब मनाया गया है ?
(a) 1 मई
(b) 3 मई
(c) 5 मई
(d) 4 मई
6 may 2021 current affairs daily - 6 मई 2021 करंट अफेयर्स डेली
प्रश्न.33 किसे राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है ?
(a) आकाश चक्रवर्ती
(b) प्रफुल्ल चन्द्र पन्त
(c) एच एल दतु
(d) गोविन्द माथुर
प्रश्न.34 कौन हाल ही में 4th बार स्नूकर में विश्व चैपियन बना है ?
(a) आद्तीय कपूर
(b) पंकज आडवानी
(c) मार्क सेल्बी
(d) शांन मर्फी
प्रश्न.35 किस सोशल मीडिया कंपनी ने मोबाइल एप्प पर वैक्सीन फाइंडर टूल लाँच किया है ?
(a) फेसबुक
(b) व्हाट्स एप्प
(c) इन्स्टाग्राम
(d) ट्विटर
प्रश्न.36 world happyness index 2021 में भारत कौनसे स्थान पर रहा ?
(a) 139 वें
(b) 148 वें
(c) 136 वें
(d) 144 वें
प्रश्न.37 किस राज्य द्वारा "गोपबंधु सम्बदिका बीमा योजना" लाँच की गई है ?
(a) उड़ीसा
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) उतराखंड
प्रश्न.38 किसकी एक नई प्रजाति को "जाइलोफिस दीपकी " नाम दिया गया है ?
(a) मछली
(b) सांप
(c) तितली
(d) मेंढक
6 may 2021 current affairs daily - 6 मई 2021 करंट अफेयर्स डेली
1.C 2.B 3.C 4.C 5.A 6.A 7.A 8.A 9.D 10.B 11.B 12.C 13.D 14.C 15.A
16.C 17.A 18.D 19.D 20.A 21.C 22.C 23.C 24.A 25.C 26.B 27.C 28.D
29.A 30.A 31.B 32.D 33.B 34.C 35.A 36.A 37.A 38.B
भूगोल के और प्रश्न पढने के लिए यहाँ click करे |
भूगोल ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए यहाँ click करे
Geography Online Test Click Here
Current Affairs Question Click here
करंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट Click here


0 टिप्पणियाँ