Top Current Affairs in Hindi 04 May 2021 / टॉप करंट अफेयर्स इन हिंदी 04 मई 2021

Top Current Affairs in Hindi 04 May 2021
टॉप करंट अफेयर्स इन हिंदी 04 मई 2021

Top Current Affairs in Hindi 04 May 2021 / टॉप करंट अफेयर्स इन हिंदी 04 मई 2021

Top Current Affairs in Hindi में आप के लिए 2,3 मई 2021 के वे सभी प्रश्न लेकर आये है जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जा सकते है | प्यारे विधार्थियों हम और website से अपने आप को अलग इसलिए मानते है क्योंकी हम लगभग सभी प्रश्न यहाँ लाते है जिनकी संभावनाए होती है | देश विदेश में घटित सभी घटनाओ को हम आपसे share करते है |

हमारा एक ही मकसद है वो है आप की सरकारी नौकरी ,हम और आप मिल कर अपनी मंजिल हासिल कार ही लेंगे हमें विश्वास है बस जरुरत है आप हमसे लगातार जुड़े रहे | Current Affairs in Hindi में आप तक हम लाते रहेंगे बस आप हिम्मत मत हारना अपने लक्ष्य तक आप पहुँच ही गए हो |

आपने सुना ही होगा "हम ही हम है तो क्या हम है ,तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो "| 

नोट : सभी प्रश्नों के उतर अंत में दिए गए है |

Top Current Affairs in Hindi 04 May 2021 / टॉप करंट अफेयर्स इन हिंदी 04 मई 2021

प्रश्न.1  किस भारतीय को जापान के "Order Of Rising Sun,Gold & Silver Star"से सम्मानित किया गया है ?
(a) गुनीत मोंगा
(b) नृपेन्द मिश्रा
(c) कृति करंत
(d) रूमाना सिन्हा सहगल

प्रश्न.2  Axis Bank के हाल ही में दुबारा MD/CEO कौन बने है ?
(a) विश्ववीर आहूजा
(b) अमिताभ चौधरी
(c) JK शिवन
(d) शरद गोकलानी

प्रश्न.3  वर्ष 2021 की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों में टाइम पत्रिका की सूचि में कितनी भारतीय कंपनीयों को शामिल किया गया है ?
(a) 2
(b) 1
(c) 4
(d) 3

प्रश्न.4  किस बैंक ने हाल ही में डिजिटल प्लेटफार्म " Merchant Stack " लाँच किया है ?
(a) HDFC Bank
(b) RBL Bank
(c) ICICI Bank
(d) Central Bank Of India

प्रश्न.5  किस भारतीय बीमा कंपनी ने वैश्विक स्तर पर सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांडो की Top 10 सूचि में स्थान प्राप्त किया ?
(a) UIIC
(b) LIC
(c) NICL
(d) NIC

Top Current Affairs in Hindi 04 May 2021 / टॉप करंट अफेयर्स इन हिंदी 04 मई 2021

प्रश्न.6  किस भारतीय को जापान के "Order Of Rising Sun,Gold & Silver Rays" से सम्मानित किया गया है ?
(a) श्यामला गणेश
(b) अनामिका
(c) डॉ शैला कैनी
(d) शुब्रा शर्मा

प्रश्न.7  लैग बी ' ओमर किस देश में मनाया जाने वाला वार्षिक धार्मिक उत्सव है ?
(a) इजरायल
(b) यू.के
(c) गाम्बिया
(d) अमेरिका

प्रश्न.8  किस राज्य ने हाल ही में "मट्टी केले " के लिए GI टैग की मांग की है ?
(a) तेलंगाना
(b) केरल
(c) आंध्रप्रदेश
(d) तमिलनाडु 

प्रश्न.9  देश के पहले 3-D प्रिंटेड मकान का उद्घाटन किसने किया है ?
(a) हर्ष वर्धन
(b) पियूष गोयल
(c) निर्मला सीतारमण
(d) नितिन गडकरी 

प्रश्न.10 किस IIT ने हाल ही में मौजूदा नाइट्रोजन प्लांट को ऑक्सीजन जनरेटर में परिवर्तित कर के दिखाया है ?
(a) IIT मद्रास
(b) IIT बॉम्बे
(c) IIT दिल्ली
(d) इनमे कोई नहीं 

प्रश्न.11  किस कंपनी ने अपने यूजर्स की टाइमलाइन पर फैक्ट बॉक्स सुविधा शुरू करने की घोषणा की है ?
(a) अमेज़न
(b) फेसबुक
(c) इन्स्टाग्राम
(d) ट्विटर

Top Current Affairs in Hindi 04 May 2021 / टॉप करंट अफेयर्स इन हिंदी 04 मई 2021

प्रश्न.12  किस देश के यानबू बंदरगाह को हाल ही में विस्फोटक से भरे ड्रोन से लक्षित किया गया है ?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) सऊदी अरब
(d) इनमे कोई नहीं

प्रश्न.13  SIDB ने MSME के लिए कौन सी ऋण योजना हाल ही में शुरू की है ?
(a) Arog
(b) Shwas
(c) Both (a) or (b)]
(d) Oxygen

प्रश्न.14  मैडम तुसाद म्यूजियम में प्रदशित होने वाली पहली अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति कौन बनी है ?
(a) कमला हैरिश 
(b) एंजेला मर्केल 
(c) एंजेलिना हैरिस
(d) प्रतिभा पाटिल 

प्रश्न.15  किस देश ने हाल ही में अपने अंतरिक्ष स्टेशन का मुख्य मॉड्यूल लाँच किया है ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) फ्रांस
(d) अमेरिका

प्रश्न.16  TRIFED में जनजातीय विकास के लिए हाल ही में किससे समझौता किया है ?
(a) द लिंक फण्ड
(b) सिडबी
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) इनमे कोई नहीं 

प्रश्न.17  कौन सा देश हाल ही में आधिकारिक तौर पर 4 लाख COVID-19 मृत्यु दर्ज कराने वाला दूसरा देश
 बन गया ?
(a) ब्राजील 
(b) इटली
(c) USA
(d) भारत

Top Current Affairs in Hindi 04 May 2021 / टॉप करंट अफेयर्स इन हिंदी 04 मई 2021

प्रश्न.18  शूटर दादी के नाम से मशहूर किस महिला का कोरोना बीमारी के कारण निधन हो गया है ?
(a) सुमित्रा सैन
(b) विशाखा तोमर
(c) चन्द्रो तोमर 
(d) विनीता यादव

प्रश्न.19  Order Of Rising Sun 2021 से श्यामला गणेश को सम्मानित किया गया है ,यह किस देश का सर्वोच्च सम्मान है ?
(a) बांग्लादेश
(b) रूस
(c) पाकिस्तान
(d) जापान

प्रश्न.20  " महाराष्ट्र दिवस " हाल ही में कब मनाया गया ?
(a) 2 मई
(b) 27 अप्रैल
(c) 29 अप्रैल
(d) 1 मई

प्रश्न.21  "ग्लोबल इलैक्ट्रिक आउटलुक रिपोर्ट 2021 " किसने जारी की है ?
(a) वर्ल्ड बैंक
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष 
(d) अंतराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी

प्रश्न.22  "GST राजस्व संग्रह " ने कितने करोड़ रूपये के उच्चतम संग्रह के साथ अप्रैल 2021 के लिए नया रिकॉर्ड बनाया है ?
(a) 445456 करोड़
(b) 650500 करोड़
(c) 235385 करोड़
(d) 141384 करोड़

Top Current Affairs in Hindi 04 May 2021 / टॉप करंट अफेयर्स इन हिंदी 04 मई 2021

प्रश्न.23  " ग्लोबल फॉररेस्ट गोल्स रिपोर्ट 2021" किसने जारी की है ?
(a) एशियन डेवलपमेंट बैंक
(b) संयुक्त राष्ट्र
(c) अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष 
(d) वर्ल्ड बैंक

प्रश्न.24  किस देश द्वारा भूवैज्ञानिक ने "पृथ्वी पर 1.6 बिलियन वर्ष सबसे पुराने पानी की खोज की है ?
(a) भारत
(b) रूस
(c) चीन
(d) कनाडा

प्रश्न.25  अंतराष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस कब - कब मनाया जाता है ?
(a) 1 मई , 26 सितंबर
(b) 4 मई , 26 सितंबर
(c) 6 मई , 6 सितंबर
(d) 2 मई , 26 सितंबर

प्रश्न.26  विश्व हास्य दिवस 2021 में कब मनाया गया है ?
(a) 1 मई
(b) 6 मई 
(c) 2 मई 
(d) 27 अप्रैल

नोट : मई महीने के प्रथम रविवार को मनाया जाता है |

प्रश्न.27  गुजरात राज्य ने अपना राज्य दिवस कब मनाया ?
(a) 1 मई 
(b) 30 अप्रैल 
(c) 29 अप्रैल 
(d) 3 मई 

प्रश्न.28  " The Tale of the Horse : A History Of India On Horseback" नामक पुस्तक किस के द्वारा लिखी गई ?
(a) jk रोवलिंग 
(b) इंद्रा नूयी
(c) सुशील चंद्रा
(d) यशस्विनी चंद्रा

प्रश्न.29  केंद्र सरकार ने " विवाद से विश्वास " योजना की समयावधि को कब तक बढाया है ?
(a) 30 अगस्त 2021
(b) 31 जुलाई 2021 
(c) 30 जून 2021
(d) 30 दिसम्बर 2021

Top Current Affairs in Hindi 04 May 2021 / टॉप करंट अफेयर्स इन हिंदी 04 मई 2021

प्रश्न.30  " वर्ल्ड ट्यूना डे " कब मनाया जाता है ?
(a) 2 मई
(b) 3 मई
(c) 29 अप्रैल
(d) 24 अप्रैल

प्रश्न.31  "Prof.B.B.Lal : India Rediscovered " नामक ई-बुक किसने लाँच की ?
(a) प्रह्लाद सिंह पटेल
(b) शिवराज सिंह
(c) रामनाथ कोविंद
(d) प्रतिभा पाटिल

प्रश्न.32   "फेड कप हार्ट अवार्ड " के लिए हाल ही में किसको नामांकित किया है ?
(a) सानिया मिर्जा
(b) पी वी सिंधु
(c) साइना नेहवाल
(d) इनमे कोई नहीं 

प्रश्न.33  WHO ने हाल जी में किस कोविड -19 टिके को इमरजेंसी इस्तेमाल हेतु मंजूरी दे दी है ?
(a) Moderna
(b) covi shield
(c) covaxine
(d) sputanik v

Top Current Affairs in Hindi 04 May 2021 / टॉप करंट अफेयर्स इन हिंदी 04 मई 2021

उत्तर-

1.B   2.B   3.A   4.C   5.B   6.A   7.A   8.D   9.C   10.B  11.D   12.C   13.C   14.A   15.A

16.A   17.A   18.C   19.D   20.D   21.D   22.D   23.B   24.D   25.D   26.C   27.A   28.D   29.C  30.A

31.A   32.A   33.A 


भूगोल के और प्रश्न पढने के लिए यहाँ click करे |
भूगोल ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए यहाँ click करे
Geography Online Test Click Here
Current Affairs Question Click here
करंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट Click here
Current Affairs Online Test Click Here