Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स हिंदी में
![]() |
| Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स हिंदी में |
Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स हिंदी में
हम आपको Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स हिंदी में उपलब्ध करते है,जो आपको बिना किसी शुल्क के दिया जाता है,साथ ही आपको free online mock test - फ्री ऑनलाइन test भी नि: शुल्क देते है |
Current Affairs in Hindi में ही आपको नि: शुल्क क्विज मिलती है ताकि आप सभी प्रश्नों को पढने के बाद अपने आत्मविश्वास को अधिक मजबूत कर सको,अपनी आने वाली एग्जाम की बेहतर तैयारी कार सको |
हमें अपने आसपास में घटने वाली सभी घटनाओं के बारे में जानना जरुरी है, क्योकी सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में करेंट अफेयर विषय शामिल किया ही जाता है | इसलीये आपको अभ्यास ही परीक्षाओं में अधिक साहयता देता है | आने वाली बैंकिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए करंट अफेयर्स को भी तैयार करें | generalknowledgeweek ने आपकी मदद करने के लिए,Current Affairs in Hindi के रूप में, Free प्रश्न आपको उपलब्ध करा रहा है, जो 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक के महत्वपूर्ण घटनाओ के बारे में अवगत करता है|
यह आपको SSC, रेलवे जैसी राज्य और केंद्र सरकार की परीक्षा और अन्य परीक्षाओं की तैयारी में भी साहयता करता है|
Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स हिंदी में
प्रश्न.1. कैरेबियन ज्वालामुखी से सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) के उत्सर्जन की घटना चर्चा का विषय बना,यह ज्वालामुखी कहा स्थित है ?
(a) प्रशांत महासागर
(b) कैरेबियन सागर
(c) दक्षिणी सागर
(d) लाल सागर
प्रश्न.2. 'हाल ही में विश्व प्रयोगशाला पशु दिवस कब मनाया गया है ?'
(a) 22 अप्रैल
(b) 24 अप्रैल
(c) 23 अप्रैल
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न.3. हाल ही में वैक्लेव हैवेल ह्यूमन राईट पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?
(a) लौजैन अल हथलौल
(b) ईवा कोलस्टेड
(c) शमीमा शेख
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न.4. 'हाल ही में विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह कब से शुरू हुआ है ?'
(a) 24 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 23 अप्रैल
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न.5. हाल ही में Climate Change Explained-For One And All नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) आकाश रानीसन
(b) रेखा मेनन
(c) प्रियंका मोहिते
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न.6. " बोआओ फोरम फॉर एशिया वार्षिक सम्मलेन 2021 की अध्यक्षता किस देश ने की है ?
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) भारत
Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स हिंदी
प्रश्न.7. हाल ही में विश्व पहली " ऑक्सीजन एक्सप्रेस " लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर कहाँ से रवाना हुई है ?'
(a) चेन्नई
(b) विशाखापट्नम
(c) कोयम्बटूर
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न.8. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 25 अप्रैल
(b) 26 अप्रैल
(c) 24 अप्रैल
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न.9. हाल ही में किस देश ने चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत समझौता रद्द कार दिया है ?
(a) फ्रांस
(b) आस्ट्रेलिया
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन
प्रश्न.10. किस योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने " ई संपति कार्ड " वितरित किये है ?
(a) धरती
(b) जमीन
(c) स्वामित्व
(d) इनमे से कोई नहीं
आप पढ़ रहे है - Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स हिंदी में
प्रश्न.11. उर्जा ट्रांजीशन सूचकांक 2021 में भारत का कौनसा स्थान है ?
(a) 87 वां
(b) 57 वां
(c) 67 वां
(d) 77 वां
प्रश्न.12. अमेरिका ने निचले सदन में किस शहर को 51 वां राज्य बनाने के लिए बिल पारित किया गया है ?
(a) वाशिंगटन डी सी
(b) हुस्टन
(c) शिकागो
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न.13. हाल ही में टेस्ला इंडिया ने किसे अपने मानव संसाधन प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है ?
(a) अतून चक्रवती
(b) शौर्य भारद्वाज
(c) चित्रा थॉमस
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न.14. हाल ही में ट्रेकोमा ( आखों से सम्बंधित बीमारी ) को खत्म करने वाला दूसरा अफ़्रीकी देश कौनसा बन गया है ?
(a) कांगो
(b) घाना
(c) चाड
(d) गाम्बिया
Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स हिंदी
प्रश्न.15. भारतीय खेल उद्योग ने 2020 में कितने प्रतिशत (%) की गिरावट दर्ज की है ?
(a) 29 %
(b) 67 %
(c) 34 %
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न.16. किस वैज्ञानिक संगठन ने एकल क्रिस्टल ब्लेड तकनीक विकसित की है?
(a) CSIR
(b) DRDO
(c) HAL
(d) ISRO
प्रश्न.17. भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश कौन बने है ?
(a) न्यायमूर्ति ए.एम.खानविलकर
(b) न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित
(c) न्यायमूर्ति एन. वेंकट रमणा
(d) न्यायमूर्ति मोहन शांतनगौदर
प्रश्न.18. हाल ही में IPL में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाडी कौन बने है ?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) शिखर धवन
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न.19. राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 कि किसने प्रदान किये है ?
(a) राजनाथ सिंह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) पियूष गोयल
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न.20. नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार 2021 किसने जीता है ?
(a) प्रियंका मोहते
(b) रेखा मेनन
(c) रूमाना सिन्हा
(d) इनमे से कोई नहीं
आप पढ़ रहे है - Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स हिंदी में
प्रश्न.21. हाल ही में किस मंत्रालय ने SWAMITVA योजना को लागु किया है ?
(a) पंचायती राज मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) कौशल विकास मंत्रालय
(d) कृषि मंत्रालय
प्रश्न.22. उर्जा रूपांतरण सूचकांक 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
(a) डेनमार्क
(b) स्वीडन
(c) नार्वे
(d) इनमे से कोई नहीं
प्रश्न.23. " युनिकोर्न " किस अन्तरिक्ष पिंड का नाम है ,जिसे हाल ही में पृथ्वी से 1500 प्रकाश वर्ष दूरी पर खोजा गया है ?
(a) द्रग्रह
(b) सैटेलाइट
(c) बाह्रा - ग्रह
(d) ब्लैक - हौल
प्रश्न.24. "22 वें राष्ट्रमंडल खेल 2022 का आयोजन कहाँ होगा ?
(a) बर्मिघम ( इंग्लैंड )
(b) लुसाने ( स्विट्जरलैंड )
(c) दिल्ली ( भारत )
(d) टोक्यो (जापान )
प्रश्न.25. आस्कर आवर्ड्स 2021 ( ओस्कार्स अवार्ड 2021 ) में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड किसे दिया गया है ?
(a) एकता कपूर
(b) वॉकीन फिनिक्स
(c) क्लोए झाओ
(d) शबाना आजमी
प्रश्न.26. हाल ही में " नीती घाटी " में ग्लेशियर फटने की घटना दर्ज की है ,ये घाटी कहाँ पर स्थित है ?
(a) उतराखंड
(b) आंध्रप्रदेश
(c) बिहार
(d) गुजरात
प्रश्न.27. " The Tale Of The Horse : A History Of India On Horseback "
पुस्तक लॉन्च हुई है ,ये पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
(a) यशस्विनी चंद्रा
(b) रस्किन बाँन्ड़
(c) सुधा मूर्ति
(d) ओम प्रकाश
Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स हिंदी
प्रश्न.28. आस्कर अवार्ड 2021 में बेस्ट फिल्म का अवार्ड किसने जीता है ?
(a) द फादर
(b) राजी
(c) जल्लीकट्टु
(d) नोमैडलैंड्स
प्रश्न.29. हाल ही में , कौनसा देश नेट जीरो प्रोडूयसर्स फोरम में शामिल होने की सहमति दि है ?
(a) सऊदी अरब
(b) नाइजर
(c) जिम्बाब्बे
(d) नेपाल
प्रश्न.30. हाल ही में चर्चा का विषय बना ,"हेफाजत-ए-इस्लाम " किस देश से सम्बंधित है ?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
आप पढ़ रहे है - Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स हिंदी में
उत्तर -
1.B 2.B 3. A 4.A 5.A 6.B 7.B 8.B 9.B 10.C 11.A 12.A 13.C 14.D
15.C 16.B 17.C 18.B 19.B 20.C 21.A 22.B 23.D 24.A 25.C 26.A
27.A 28.D 29.A 30.A
Current Affairs in Hindi - करंट अफेयर्स हिंदी और अधिक प्रश्न पढने के लिए यहाँ click करे |
भूगोल के और प्रश्न पढने के लिए यहाँ click करे |
भूगोल ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए यहाँ click करे
Geography Online Test Click Here
Current Affairs Question Click here
करंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट Click here
Current Affairs Online Test Click Here


0 टिप्पणियाँ