राजस्थान भूगोल सामान्य ज्ञान

राजस्थान भूगोल अगर आप राजस्थान सरकारी नौकरी में अपना चयन करवाने के लिए  और परीक्षा पास करने  के लिए तैयारी कर रहे हो तो  सबसे जरूरी है  आप अपने राजस्थान भूगोल, सामान्य ज्ञान के स्तर को मजबूत करे । सरकारी नौकरी की परीक्षा में आने वाले बाकि विषयों में से जीके (राजस्थान भूगोल,सामान्य ज्ञान राजस्थान ) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में आपको को जीत दिला भी सकता है और हरा भी सकता है। अगर आप दूसरों से आगे आना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप राजस्थान भूगोल,राजस्थान सामान्य ज्ञान के विषय को मजबूत करें । आप सभी भाइयो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए राजस्थान भूगोल,राजस्थान सामान्य ज्ञान  के  जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हैं, राजस्थान भूगोल ,राजस्थान सामान्य ज्ञान के जो दिए गए हैं जिन्हें आप के पढ़ने और याद रखने से आपको परीक्षा में सहायता मिलेगी। आप हमारे इस पेज पर राजस्थान समान्य ज्ञान (राजस्थान भूगोल ,राजनीती ,इतिहास ) के प्रश्न पढ़ सकते हैं।

राजस्थान भूगोल सामान्य ज्ञान

Rajasthan Geography Question Hindi

राजस्थान भूगोल सामान्य ज्ञान के प्रश्न 

Rajasthan Geography GK Questions


प्रश्न.1  बांसवाडा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) गिरवा  
(b) कांठल
(c) मेवल 
(d) भाकर


प्रश्न.2  राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय भाग की चट्टाने किस भू-गर्भिक कल की है?
(a) विध्यंन युग
(b) टरशियरी युग
(c) इयोसीन युग
(d जुरासिक एव इयोसीन युग   

Rajasthan Geography Question Hindi राजस्थान भूगोल सामान्य ज्ञान के प्रश्न


प्रश्न.3  आकल वुड फाँसिल पार्क किस प्राक्रतिक भू-भाग में स्थित है ?
(a) पूर्वी मैदानी भाग
(b) दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग
(c) मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश
(d) उत्तर पश्चिमी मरुस्थलीय भाग    

प्रश्न.4  निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है ?
(a) लासड़ीया पठार
(b) उड़िया पठार
(c) बघेलखण्ड पठार  
(d) भोराठ पठार 

प्रश्न.5   रेगिस्तानी क्षेत्र में निम्न कागारों से घिरी प्लाया झिले क्या कहलाती है ?
(a) धरियन
(b) बरखान
(c) खड़ीन    
(d) खादर

प्रश्न.6  राजस्थान के किस जिले में सर्प उधान स्थित है ?
(a) बीकानेर
(b) भीलवाडा
(c) कोटा    
(d) उदयपुर

राजस्थान भूगोल सामान्य ज्ञान के प्रश्न Rajasthan Geography Question Hindi

प्रश्न.7   भारत का प्रथम राष्ट्रीय वानस्पतिक उधान कौनसा है ?
(a) सवाई मानसिंह पार्क
(b) माचिया सफारी पार्क  
(c) जमुआ रामगढ पार्क
(d) रामसागर पार्क 

प्रश्न.8  टाइगर मैन ऑफ इंडिया किसे कहते है ?
(a) देवीलाल सामर
(b) दामोदर दास राठी
(c) हरिदास निरंजनी
(d) कैलाश सांखला   

प्रश्न.9  हरे कबूतर किस अभ्यारणय में पाए जाते है ?
(a) नाहरगढ़ अभ्यारणय
(b) चंबल अभ्यारणय
(c) शेरगढ़ अभ्यारणय
(d) सरिस्का अभ्यारणय   

प्रश्न.10 राजस्थान में " वालरा " कृषि का एक प्रकार है ?
(a) स्थानांतरित कृषि   
(b) शुष्क कृषि
(c) आर्द एवं शुष्क कृषि
(d) पर्वतीय कृषि

प्रश्न.11 " राष्ट्रिय सूक्ष्म सिंचाई मिशन " लागु किया गया था ?
(a) जून 2011 से
(b) जून 2010 से   
(c) जुलाई 2010 से
(d) जुलाई 2011 से 

प्रश्न.12  मक्का की फसल पकने की अवधि है ?
(a) 40 दिन
(b) 60 दिन
(c) 110 दिन
(d) 140 दिन   
प्रश्न.13  बांरा जिले का आकार पिस्टल जैसा है तो त्रिभुजाकार आकृति किस जिले की है ?
(a) टोंक 
(b) सीकर
(c) जैसलमेर
(d) अजमेर   

राजस्थान भूगोल सामान्य ज्ञान के प्रश्न Rajasthan Geography Question Hindi

प्रश्न.14  राजस्थान की स्वर्ण नगरी व सुवर्ण नगरी क्रमशः है ?
(a) जालौर-जैसलमेर
(b) जालौर-सिरोही
(c) जैसलमेर-जालौर  
(d) जैसलमेर-सिरोही

प्रश्न.15  अरावली पर्वतमाला का राजस्थान में प्रारम्भिक स्थल है ?
(a) आबू
(b) खेतड़ी
(c) खेड़ ब्रह्मा   
(d) सुंधा पर्वत

प्रश्न.16 वनस्पति रहित स्थान है ?
(a) नाचना गांव
(b) समगांव    
(c) शाहबाद गढ़
(d) कटरा गांव

प्रश्न.17  लाखों वर्ष प्राचीन वनस्पति जीवाश्म पाये जाते है ?
(a) आकल गांव  
(b) कटरा
(c) समगांव
(d) नाचना

प्रश्न.18  मगरा है ?
(a) मेवाड़ के पश्चिमी तरफ की समस्त पहाड़ी भूमि तथा दक्षिणी में डूंगरपुर की
     सीमा से उतर में सिरोही व मारवाड़ की सीमा तक का क्षेत्र               
(b)  बीकानेर व जोधपुर का उतरी भाग
(c)  जयपुर व जैसलमेर का दक्षिणी भाग
(d) मेवाड़ का उतरी भाग तथा सिरोही व मारवाड़ का पश्चिमी भाग

प्रश्न.19  राजस्थान का कौनसा जिला डांग की रानी कहलाता है ?
(a) धौलपुर
(b) झालावाड़
(c) पाली
(d) करौली      

प्रश्न.20  चंबल बीहड़ पट्टी की लम्बाई है ?
(a) 550 किमी
(b) 650 किमी
(c) 480 किमी     
(d) 780 किमी

प्रश्न.21  विन्ध्य कगार भूमि निर्मित है ?
(a) सेंडस्टोन से
(b) ग्रेनाईट पत्थर से
(c) बलुआ पत्थर से   
(d) इनमे से कोई नहीं

राजस्थान भूगोल सामान्य ज्ञान के प्रश्न Rajasthan Geography Question Hindi 

प्रश्न.22   राजस्थान इजरायल से लगभग कितने गुना बड़ा है ?
(a) 4 गुना
(b) 17 गुना   
(c) 12 गुना
(d) 27 गुना

प्रश्न.23    खसरा संबंधित है ?
(a) भूमि का क्षेत्र   
(b) समुद्री क्षेत्र
(c) ज्वारीय क्षेत्र
(d) दलदली क्षेत्र

प्रश्न.24 राजस्थान के किस प्रदेश में एंटीसोल समूह की मृदा मिलती है ?
(a) पश्चिमी   
(b) पूर्वी
(c) दक्षिणी
(d) दक्षिणी-पूर्वी

प्रश्न.25   चंबल नदी की कुल लम्बाई 966 किमी है तो राजस्थान में कितनी है ?
(a) 135 किमी
(b) 153 किमी
(c)  190 किमी
(d)  245 किमी

Rajasthan Geography Question Hindi

उत्तर -राजस्थान भूगोल 

1.C      2.D      3.D     4. C      5.C       6.C       7.B      8.D        9.D     10.A    11.B     12.D   13.D   14.C
15.C    16.B    17.A   18.A     19.D     20.C     21.C     22.B     23.A    24.A    25.A


आप पढ़ रहे राजस्थान भूगोल के प्रश्न हिंदी में और प्रश्न पढने के लिए click करे |
भूगोल के और प्रश्न पढने के लिए यहाँ click करे |
भूगोल ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए यहाँ click करे
Geography Online Test Click Here
Current Affairs Question Click here
करंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट Click here
Current Affairs Online Test Click Here