Rajasthan Geography GK Questions
देश में आज आर्मी, रेलवे, पुलिस,बैंक इत्यादि अलग - अलग क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां निकलती रहती हैं। जिसमें लाखों यूवा आवेदन करते हैं और आने वाली परीक्षा के लिए मन लगाकर तैयारी करते हैं। लेकिन कुछ विद्यार्थियों का ही सरकारी नौकरी के लिए चयन हो पाता है। सभी विधार्थियो को सरकारी नहींं मिल पाती जिसकी वजह से निराशा हाथ लगती है । जिन विधार्थियो का सरकारी नौकरी में चयन नहीं हो पाता उसका कारण हो सकता हैं कि उन्होंने मेहनत में कमी रखी या फिर उनको सही जानकारियाँ प्राप्त करने के उचित जगह संसाधन नहीं मिल पाए ।
अगर आप राजस्थान सरकारी नौकरी में अपना चयन करवाने के लिए और परीक्षा पास करने के लिए तैयारी कर रहे हो तो सबसे जरूरी है आप अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को मजबूत करे । सरकारी नौकरी की परीक्षा में आने वाले बाकि विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान राजस्थान ) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में आपको को जीत दिला भी सकता है और हरा भी सकता है। अगर आप दूसरों से आगे आना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप राजस्थान सामान्य ज्ञान के विषय को मजबूत करें । आप सभी भाइयो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हैं, राजस्थान सामान्य ज्ञान के जो दिए गए हैं जिन्हें आप के पढ़ने और याद रखने से आपको परीक्षा में सहायता मिलेगी। आप हमारे इस पेज पर राजस्थान समान्य ज्ञान (भूगोल ,राजनीती ,इतिहास ) के प्रश्न पढ़ सकते हैं।
राजस्थान भूगोल सामान्य ज्ञान के प्रश्न
Rajasthan Geography GK Questions
Q.1 राजस्थान के प्रथम बाइलोजिकल पार्क का नाम बताइए—
(A) नाहरगढ़
(B) शेरगढ़
(C) आकल
(D) वन विहार
Q.2 गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ किस जिले में स्थित हैं
(A) श्रीगंगानगर
(B) बीकानेर
(C) अजमेर
(D) हनुमानगढ़
Q.3 'थार का कल्पवृक्ष ' कहाँ जाने वाला वृक्ष है?
(A) रोहिड़ा
(B) सागवान
(C) बबूल
(D) खेजड़ी
Q.4 निम्नलिखित में से कौनसी फसल राजस्थान के आर्द्र दक्षिणी मैदानी-कृषि जलवायु खण्ड के लिए उपर्युक्त नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) दालें
(C) चावल
(D) जीरा
Q.5 निम्नलिखित राजस्थान के जिलों में कौनसा एक अति—आद्र्र् जलवायु प्रदेश का एक भाग है?
(A) अजमेर
(B) राजसंमद
(C) दौसा
(D) बारा
Q.6 'ऊपरमाल' क्या है?
(A) उदयपुर का भोरट पठार
(B) चितौड़गढ़ व भीलवाड़ा के बीच की पठारी भूमि
(C) आबू क्षेत्र का पठारी भाग
(D) नागौरी उच्च भूमि
Q.7 राजस्थान में सदाबहार वन पाए जाते है—
(A) उदयपुर में
(B) माउन्ट आबू
(C) कोटा में
(D) अजमेर में
Q.8 राजस्थान की बारहमासी नदियाँ कौन—कौनसी है?
(A) बनास,चम्बल
(B) चम्बल,बाणगंगा
(C) चम्बल,माही
(D) चम्बल, काली सिंध
Q.9 निम्नलिखित में से कौनसी नस्लें राजस्थानी भेड़ों से संबंधित नहीं है?
(A) चोकला एवं मगरा
(B) सोनाड़ी एवं खेरी
(C) नाली एवं पूगल
(D) सूरती एवं मुर्रा
Q.10 राजस्थान राज्य की आदिवासी जनजातियाँ मुख्यत: राज्य के किस भौगोलिक क्षेत्र में निवास करती हैं?
(A) उत्तरी पश्चिमी मरुस्थलीय क्षेत्र
(B) दक्षिण —पूर्वी पठारी भाग
(C) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(D) पूर्वी मैदानी भाग
Q.11 जवाई बाँध स्थित है—
(A) भीलवाड़ा जिला
(B) कोटा जिला
(C) पाली जिला
(D) जयपुर जिला
Q.12 निम्नलिखित में से कौनसे जिले में सर्वाधिक परती भूमी है?
(A) जोधपुर
(B) चुरू
(C) उदयपुर
(D) जैसलमेर
Q.13 राजस्थान के कपास उत्पाकड़ दो प्रमुख जिले हैं?
(A) अलवर और भरतपुर
(B) नागौर व् उदयपुर
(C) श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़
(D) कोटा और बूंदी
Q.14 निम्नलिखित में से कौनसे युग्म जिले में से एक भी नदी प्रवाहित नहीं होती है?
(A) बीकानेर—चुरू
(B) बीकानेर — हनुमानगढ़
(C) चुरू—नागौर
(D) जैसलमेर—बाड़मेर
Q.15 राजस्थान में क्षेत्रफल के आधार पर सिंचाई के साधनों में दूसरा स्थान किसका है?
(A) नहरों का
(B) कुओं व नलकूपों का
(C) तालाबों का
(D) नदियों का
Q.16 दिल्ली—मुम्बई इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना का 40 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में है, जिसकी लम्बाई है—
(A) 475 किमी
(B) 876 किमी
(C) 576 किमी
(D) 676 किमी
Q.17 जयपुर के किस ऐतिहासिक इमारत को यूनेस्को द्वारा वल्र्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया गया था?
(A) सिटी पैलेस
(B) जंतर मंतर
(C) जल महल
(D) हवा महल
Q.18 राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार राज्यों में कुल क्षेत्रफल की वन भूमि कितनी होनी चाहिए?
(A) 20%
(B) 33 %
(C) 25 %
(D) 30 %
Q.19 प्रसिद्द सूरतगढ़ यांत्रिक कृषि फार्म कौनसे जिले में हैं?
(A) उदयपुर
(B) श्रीगंगानगर
(C) बीकानेर
(D) हनुमानगढ़
Q.20 मंकी वेली किसका नाम है?
(A) नाहरगढ़
(B) आमेर
(C) गलता जी
(D) जयगढ़
Q.21 राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है ?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
Q.22 राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा है—
(A) 5620 किमी
(B) 5920 किमी
(C) 5000 किमी
(D) 6000 किमी
Q.23 राज्य के किस जिले को अन्न का कटोरा कहते हैं?
(A) पाली
(B) झालावाड
(C) हनुमानगढ़
(D) श्रीगंगानगर
Q.24 राजस्थान में निम्न में से कौन सी नदी बारहमासी है?
(A) कांतली
(B) बाणगंगा
(C) घग्गर
(D) चंबल
Q.25 राजस्थान की किस नदी को स्थानीय भाषा में 'वन की आशा' कहा जाता है?
(A) माही
(B) बनास
(C) सोम
(D) मेन्था
Q. 26 सेवन,धामन, मूरात आदि किस प्रकार की वनस्पति वर्ग के अन्तर्गत आते हैं?
(A) झाड़ियां
(B) वृक्ष
(C) घास
(D) उपर्युक्त सभी
Q.27 निम्नलिखित में से कौन सा जिला शुष्क पश्चिमी कृषि जलवायु क्षेत्र में शामिल है?
(A) पाली
(B) सीकर
(C) नागौर
(D) बीकानेर
Q.28 निम्नलिखित में से कौनसा वृक्ष बीड़ी बनाने में काम आता है?
(A) तेंदु
(B) बाँस
(C) खस
(D) नीम
उत्तर
1.A 2.A 3.D 4.D 5D. 7.B 8.C 9.D 10.C 11.C
12.A 13.C 14.A 15.A 16.C 17.B 18.B 19.B 20.C 21.A
22.B 23.D 24.D 25.B 26.C 27.D 28.A


0 टिप्पणियाँ